Asia Cup में आज IND vs BAN : विराट-बुमराह को आराम दे सकती है टीम इंडिया, मुश्फिकुर नहीं खेलेंगे, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- Asia Cup 2023 एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।

Asia Cup 2023 फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया के पास टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का मौका है। टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है। टूर्नामेंट में ये भारत 5वां मैच रहेगा। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा था। इसके बाद टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया। बांग्लादेश टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश ये मैच जीत भी जाता है तो उसके 2 ही पॉइंट्स होंगे, जो फाइनल में पहुंच चुकीं श्रीलंका और भारत दोनों से कम रहेंगे।

Asia Cup 2023 हेड टु हेड

Asia Cup 2023 भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 39 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 31 और बांग्लादेश ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। 1 मैच नो रिजल्ट रहा है। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें आखिरी बार दिसंबर 2022 में आमने-सामने हुई थीं, तीन मैचों सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली थी।

रोहित शर्मा टूर्नामेंट में भारत के टॉप रन स्कोरर

Asia Cup 2023 टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है और वर्कलोड मैनेज करने के इरादे से कई प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से बाहर रखा जा सकता है। इनकी जगह सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।

Asia Cup 2023

आज मुश्फिकुर रहीम नहीं खेलेंगे

Asia Cup 2023 बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम आज भारत के खिलाफ टीम का आखिरी मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रहीम की छुटि्टयां बढ़ा दी हैं, ताकि वे अपने नवजात बच्चे और परिवार को अधिक टाइम दे सके। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाए हैं, लेकिन वो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मेहदी हसन मिराज सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने 9 विकेट लिए हैं।

एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: तस्कीन अहमद ने झटके 3 विकेट, जानिए  उनके आंकड़े

 

बारिश की 88 फीसदी संभावना

Asia Cup 2023 कोलंबो में शुक्रवार को बारिश की 88 फीसदी आशंका है। तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

पिच रिपोर्ट

Asia Cup 2023 कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर मुश्किल होती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और नसुम अहमद।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours