
उज्जैन,मध्यप्रदेशः Ujjain Mahakaleshwar Mandir Dress Code: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जिस प्रकार वीआईपी श्रद्धालु प्रवेश के दौरान भारतीय परिधान पहनते हैं, ठीक वैसे ही आम श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह में प्रवेश के लिए भारतीय परिधान (Indian Dress) पहनने होंगे, ऐसा करने पर ही वो गर्भगृह में प्रवेश पाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पायेंगे। गर्भगृह में जींस शर्ट-पैंट पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में अब आम श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड में ही प्रवेश मिलेगा।

Ujjain Mahakaleshwar Mandir Dress Code: इस बारे में श्री महाकाल महालोक के कंट्रोल रूम में कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ये निर्णय लिया गया है, बताते हैं कि इस निर्णय के मुताबिक पुरुषों को धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में आना होगा, वहीं महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर हुए ये बड़े निर्णय-
# मंदिर के गर्भगृह में जींस, शर्ट, पैंट पूर्णत प्रतिबंधित
# VIP ही नही अब आम श्रद्धालुओं को भी भारतीय परिधान में ही गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा
# महिलाओं को केवल साड़ी में प्रवेश दिया जाएगा
# 10 साल तक कि बालिकाएं केवल सलवार सूट पहन सकती हैं
Ujjain Mahakaleshwar Mandir Dress Code: उज्जैन वासी हर मंगलवार कर सकेंगे निशुल्क भस्म आरती
Ujjain Mahakaleshwar Mandir Dress Code: हर मंगलवार को लगभग 300 से 400 श्रद्धालुओं को निशुल्क भस्म आरती करवाई जाएगी इसे लेकर बैठक में सहमति बन गई है, अब जल्द ही हर मंगलवार को उज्जैन वासियों को निशुल्क भस्म आरती की सुविधा का लाभ मिल पाएगा।