बाबा बागेश्वर को मिली ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, शिवराज सरकार ने जारी किए आदेश

1 min read

भोपाल,मध्यप्रदेशः- Baba Bageshwar धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। मध्य प्रदेश शासन की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब उन्हें हर राज्य में यह सुरक्षा मिलेगी।

शिवराज सरकार ने लिखा पत्र

Baba Bageshwar शिवराज सरकार ने तमाम राज्यों को लिखे पत्र में कहां गया कि प्रावधानों के मुताबिक जब भी उनके राज्य में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री राज्य में आए तो उन्हें “Y” कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए। बता दें कि शिवराज सरकार ने बाबा बागेश्वर के देशभर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी है।

Baba Bageshwar पटना के आयोजन में जुटी थी भारी भीड़

Baba Bageshwar बता दें कि हाल ही में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार की राजधानी पटना में भागवत कथा की थी। इस आयोजन में 10 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया था। इसके अलावा अन्य कई राज्यों में उनकी भागवत कथा में लोगों की भीड़ जुटी है।

Baba Bageshwar दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। वह अपने बयानों से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। देशभर में कई राजनीतिक लोग भी उनसे मिलने पहुंचते हैं और उनके आयोजन करवाते हैं। हाल ही में उनको लेकर फिल्म बनाने का भी ऐलान हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours