छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला नाकाम: 50 किलो IED बरामद, पांच फीट नीचे था प्लांट; इसी तरह हुआ था अरनपुर अटैक

1 min read

Jawans defused IED of Maoists: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा रची गई बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार , थाना आवापल्ली से बुधवार को सीआरपीएफ 168 और 222वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास जवानों ने आईईडी बरामद की।

Jawans defused IED of Maoists

Jawans defused IED of Maoists नक्सलियों ने बीच सड़क पर आठ फीट लंबाई-चौड़ाई और पांच फीट गहराई में फॉक्स होल बनाया था। इसमें 25-25 किलो के आईईडी विस्फोटक दो प्लास्टिक कंटेनर में सीरीज से लगाए गए थे। जवानों ने मौके पर ही इसे सर्चिंग के दौरान पकड़ लिया और बीडीएस की टीम ने इसे निष्क्रीय कर दिया। जवानों ने 50 किलो आईईडी बरामद किया है। इसे सड़क से 5 फीट नीचे फॉक्स होल बनाकर दबाया गया था। सीरीज में जुड़े इन विस्फोटकों में अगर ब्लास्ट होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

अरनपुर में 10 जवान हुए थे शहीद

Jawans defused IED of Maoists करीब एक महीने पहले 26 अप्रैल को भी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर में इसी तरह से विस्फोट किया था। उसमें भी 50 किलो आईईडी का उपयोग हुआ। हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours