Face Massage Ka Video: युवक को गोरा बनाने के लिए नाई ने लगाई अपनी थूक, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

1 min read

शामली: Face Massage Ka Video शामली के एक सैलून में करने वाला एक नाई द्वारा थूक लगाकर युवक के फेस पर मसाज करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग आग-बबूला हो गए। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आरीप के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो में थूक लगाकर मसाज करता दिखा नाई

Face Massage Ka Video इस वीडियो एक नाई सैलून में एक युवक के फेस पर मसाज करता हुआ नजर आ रहा है। मसाज के दौरान ही वह थूक को अपने हाथ पर लगाकर युवक के चेहरे पर मसाज करने लगता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है कि घटिया मानसिकता के चलते नाई द्वारा जानबूझकर ऐसा घटिया काम किया गया।

यह वीडियो शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा का बताया जा रहा है। वीडियो में मौजूद नाई की पहचान अमजद पुत्र इरफान के तौर पर पता चली है। वह गांव भनेड़ा का निवासी बताया जा रहा है। गांव के बस स्टैंड पर स्थित सैलून में अहजद काम करता है। इस संबंध में थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours