IAS Transfer List 2023: 14 जिला कलेक्टर सहित तीन दर्जन IAS अफसरों का तबादला, देखिए किन जिलों के बदले गए कलेक्टर

1 min read

पटना। Bihar IAS Transfer List 2023 37 IAS and 26 IPS transferred बिहार में प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने 37 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कटिहार, सीवान, शिवहर समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सुपौल और अन्य कई जिलों में एसपी का ट्रांसफर हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आईएएस के तबादला और पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, राज्य गृह विभाग ने आईपीएस के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं।

रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल : जमीन दुरुस्तीकरण के बदले 15 हजार की मांग, कलेक्टर तक पहुंचा मामला

Bihar IAS Transfer List 2023 37 IAS and 26 IPS transferred बी कार्तिकेय धनंजय को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही उन्हें राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शीर्षत कपिल अशोक का पूर्वी चंपारण और उदयन मिश्रा का कटिहार डीएम के पद से तबादला कर दिया गया है।

IAS तबादला Breaking: एक साथ 6 IAS अफसरों का तबादला, तीन साल से जमे पीसीएस भी हटेंगे

Bihar IAS Transfer List 2023 इन जिलों के डीएम बदले-

Bihar IAS Transfer List 2023 राम शंकर को शिवहर, दिनेश कुमार राय को पश्चिमी चंपारण, कुंदन कुमार को पूर्णिया, अमित कुमार पांडेय को खगड़िया, सौरभ जोरवाल को पूर्वी चंपारण, सुहर्ष भगत को औरंगाबाद, अमन समीर को सारण, सावन कुमार को भभुआ, जे प्रियदर्शिनी को शेखपुरा, वर्षा सिंह को अरवल, मुकुल गुप्ता को सीवान, रवि प्रकाश को कटिहार, विजय प्रकाश मीणा को मधेपुरा वैभव चौधरी को सहरसा का जिला पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

IAS Interview: ऐसा क्या है जो पति पत्नी रात को लेना ज्यादा पसंद करते हैं? ये है इसका जवाब

इन जिलों के एसपी बदले-

Bihar IAS Transfer List 2023 रवि रंजन कुमार को वैशाली, मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी, डी अमरकेश को पश्चिमी चंपारण, उपेंद्र नाथ वर्मा को सहरसा, शैशव यादव को सुपौल, पूरण कुमार को पटना (ट्रैफिक), अमित रंजन को भागलपुर सिटी, हिमांशु को गया सिटी और अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर सिटी का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा भारत सोनी को बाढ़, शरथ आरएस को पटना और विक्रम सिहाग को फुलवारीशरीफ का अनुमंडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ऐसा कौन सा चीज है जिसे हम खा भी सकते हैं और पहन भी सकते हैं, IAS INTERVIEW में पूछे जाते है ऐसे सवाल, जाने क्या है इसका जवाब

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours