
इंदौर,मध्यप्रदेशः- कैलाश विजयवर्गीय राजनीति में ही नहीं बल्कि सेहत में भी फिट हैं। इस बार राजनीतिक बयानबाजी से इतर कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार सार्वजनिक रूप से कसरत की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
दरअसल भाजपा महासचिव विजयवर्गीय गत दिनों इंदौर के माहेश्वरी कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान वे विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया और शरीर को फिट रहने की बात की।
इस पर विद्यार्थियों ने उनसे कहा कि क्या वे व्यायाम करते हैं। जवाब में कैलाश विजयर्गीय ने कहा कि वे नियमित रूप से ऐसा करते हैं और जब विद्यार्थियों ने उनसे पुशअप लगाने की मांग की तो बिना झिझक के कैलाश विजयर्गीय इस कार्यक्रम में पुशअप लगाने लगे। कुछ ही सेकंड्स में उन्होंने करीब 59 पुश अप लगाए।
अब भाजपा महासचिव के पुशअप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय की उम्र करीब 65 वर्ष है। इसके पहले वे भजन गायकी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वे भजन और गीत गाते दिखे हैं।