दिग्गज BJP नेता की हार्ट अटैक से मौत, इस विधानसभा सीट से टिकट लेने के लिए कर रहे थे कोशिश

1 min read

सीकर। Subhash Rad Passed Away राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही पार्टियों के नेता इस बार विधायक बनने की चाह में टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान आज भाजपा के लिए एक बुरी खबर आई है।‌

हार्टअटैक से भाजपा नेता की गई जान

Subhash Rad Passed Away राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाले भाजपा के एक नेता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वह शेखावाटी से टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे थे। वह भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भी काफी सक्रिय थे और बड़े नेताओं से भी उनके संपर्क थे। टिकट के लिए उनके मजबूत दावेदार होने की चर्चा थी।

परिवर्तन यात्रा में सक्रिय थे सुभाष राड

Subhash Rad Passed Away सीकर जिले के फलौदी शेखावाटी क्षेत्र में रहने वाले सुभाष राड की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वर्तमान में सुभाष सीकर जिले के वार्ड नंबर 39 से जिला परिषद के सदस्य थे।‌ अभी उनका कार्यकाल करीब पौने 3 साल तक बाकी था। इस बीच में भाजपी की ओर से निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा में सक्रिय थे।

Subhash Rad Passed Away सुबह अचानक हुआ सीने में दर्द

Subhash Rad Passed Away परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज सुभाष सवेरे उठे और कुछ देर बाद ही उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि हृदय गति रुकने के कारण उनकी जान चली गई।

6 दिन पहले सुभाष की पिता का निधन

Subhash Rad Passed Away करीब 6 दिन पहले ही सुभाष के पिता की भी मौत हो गई थी।‌ परिवार में वैसे ही गम का माहौल चल रहा था, लेकिन आज सुभाष की मौत से घर में कोहराम मच गया है। भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कई सीनियर नेता सुभाष की मौत के उनके घर पहुंचे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours