
BJP Leader Video Viral शामली जनपद के जलालाबाद में भाजपा नेता की पिटाई करते हुए महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा भाजपा नेता पूर्व में भी चर्चाओं में रहा है।
BJP Leader Video Viral अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं भाजपा नेता के साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट, धक्का-मुक्की और कपड़ों से खींचतान करते हुए दिखाई दे रही हैं।
वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि यह नेता उनका रिश्तेदार है और वह अपने रिश्तेदार को ही किसी मामले में साजिशन फंसाकर उसे ब्लैकमेल कर उनसे रुपये मांगने का आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर यह विवाद होना बताया गया है।
यह वीडियो किस जगह की है, कब का है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। भाजपा नेता की तरफ से पुलिस को भी कोई तहरीर नहीं दी गई है। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।