
मुंबई:BJP MLA Geeta Jain slapped engineer बीजेपी विधायक गीता जैन ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भाइंदर महापालिका के जूनियर इंजीनियर का कॉलर पकड़ कर उसके कान के नीचे मंगलवार (20 जून) को एक थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. विवाद बढ़ता हुआ देखकर विधायक महोदया ने इस हरकत की वजह बताई है. मीरा-भाइंदर के काशीमीरा इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई मुहिम शुरू रहते हुए यह कार्रवाई की गई. उन्होंने इंजीनियर की इस तरह पिटाई क्यों की? इस पर उन्होंने बात की.
BJP MLA Geeta Jain slapped engineer गीता जैन ने कहा कि, ‘अवैध हो या वैध, जून महीने में कोई भी घर नहीं तोड़ना है, यह सरकार के आदेश में साफ किया गया है. बरसात के मौसम में अवैध घरों को तोड़ने पर भी पाबंदी है. उस अधिकारी ने एक परिवार का घर तोड़ा. मैंने इंजीनियर को बुलाकर पूछा कि उसने उस शख्स का घर क्यों तोड़ा, जबकि घर का मालिक खुद जेसीबी लाकर अवैध निर्माण को तोड़ने वाला था.अधिकारी ने उसका घर पूरी तरह से तोड़ डाला.’
‘महिला के अपमान पर गुस्सा आया, इसलिए हाथ उठाया’
BJP MLA Geeta Jain slapped engineer आगे विधायक महोदया ने कहा कि, पीड़ित परिवार की महिला रो-रोकर कह रही थी कि उन्हें मारा गया, खींच कर ले जाया गया. इंजीनियर उस महिला पर हंस रहा था. उस महिला का आखिर कितना अपमान होने दिया जाता? एक महिला का घर जा रहा है. इस पर वो रो रही है. ऐसे वक्त में वो इंजीनियर हंस रहा था. महिला का अपमान हुआ, इसलिए गुस्सा आया. इसलिए मैंने हाथ उठाया.
आमदार गीता जैन ताई ही कुठली पद्धत आहे अधिकाऱ्यावर हात उचलून प्रश्न सोडवण्याची.अधिकारी चुकला असेल तर सरकार मधे आहात कायदेशीर कार्यवाही करा कायदा हातात घेण्याचा अधिकार तुम्हाला कोणी दिला आहे ? @CMOMaharashtra यांच्यावर कार्यवाही करणार की आमदारांना कायदा हातात घेण्याची सूट आहे ? pic.twitter.com/ndJGyhLVyR
— Suraj Chavan (सूरज चव्हाण) (@surajvchavan) June 20, 2023
क्या है पूरा मामला?
BJP MLA Geeta Jain slapped engineer काशिमीरा में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मुहिम महापालिका ने अपने हाथों में ली है. ऐसे में एक झोपड़पट्टी में अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई करते हुए पालिका अधिकारियों ने नियम का पालन न करते हुए तोड़क कार्रवाई को अंजाम दिया. इस पर विधायक गीता जैन ने उनसे पूछा कि उनमें इंसानियत है कि नहीं? वे राक्षस तो नहीं? महिला का छोटा सा बच्चा दिखाई नहीं दिया? जुबान क्यों बंद है? उस दिन तो चिल्ला रहे थे ना, अब चिल्लाओ.
BJP MLA Geeta Jain slapped engineer
BJP MLA Geeta Jain slapped engineer जब विधायक गीता जैन यह सवाल कर रही थी तब जूनियर इंजीनियर शुभम पाटील को हंसी आ गई. इससे महिला विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने इंजीनियर का कॉलर पकड़ कर उसे एक थप्पड़ लगा दिया.