Bodyguard Tried To Kill BJP Leader भोपालपटनम, बीजापुर। भाजपा के युवा नेता जिला महामंत्री बिलाल खान के ही सुरक्षा में लगे जवान ने अपने हथियार से बिलाल खान को घर में घुसकर गोली मारने की कोशिश की। इसके पास ही मौजूद साथी जवान ने बिलाल के घर के दरवाजे को बंद करके उसके हथियार को छीन लिया।
Bodyguard Tried To Kill BJP Leader
Bodyguard Tried To Kill BJP Leader जवान नागेश टिंगे वीडियो में बिलाल को अपने साथ पढ़ा लिखा और बड़ा नेता बनने की बात कह रहा है। नशेड़ी जवान को एमएलसी कराकर पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है। घटना से दहशत में बिलाल ख़ान और परिवार, घटना के बाद गृहमंत्री से मिलने रायपुर रवाना हुए।
एसपी ने जवान को किया निलंबित
Bodyguard Tried To Kill BJP Leader सुरक्षा के लिए तैनात जवान द्वारा नशे में रहना व पुलिस नियम के विरुद्ध काम करने कारण एसपी जितेंद्र यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। भोपालपटनम के एसडीओपी को संपूर्ण मामले पर जांच की कार्यवाही सौंपी गई है।