10.9 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

इस जंक्शन पर नशे में धुत्त मिला बुकिंग क्लर्क : टिकट मांगते रहे यात्री, वह मदमस्त होकर झूमता रहा

Must read

booking clerk found drunk: बिहार के बेगुसराय ज़िले से सरकार के व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती हुई तस्वीर सामने आई है। जहां न्यू बरौनी जंक्शन पर सरकारी मुलाज़िम शराब के नशे में धुत हो कर टिकट काट रहा था। सोशल मीडिया पर मुलाज़िम का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

booking clerk found drunk जीआरपी बरौनी थानाअध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि सुबह में सूचना मिली थी नशे में धुत होकर न्यू बरौनी जंक्शन पर एक मुलाज़िम टिकट काट रहा है। सुबह यात्री कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट कटाने काउंटर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मुलाज़िम को नशे में धुत पाया।

booking clerk found drunk वहां मौजूद यात्रियों ने सरकारी मुलाज़िम की हरकत को कैमरे में क़ैद कर लिया। वहीं मामले की सूचना बरौनी जीआरपी को दी गई। इसके टीम ने जंक्शन पर जाकर बुकिंग क्लर्क को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान इसकारी पुर (कांटी थाना क्षेत्र, मुजफ्फरपुर) निवासी दीपू कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के पिता का नाम शत्रुघ्न साह है।

booking clerk found drunk

booking clerk found drunk आरोपी को हिरासत में लेने के बाद सदर अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया। जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा सरकार के सारे दावे खोखले हैं, ज़मीन पर कोई भी वयवस्था दुरुस्त नहीं है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article