इंटरनेशनल डेस्कः- boss did not give promotion: सैलरी हाइक और प्रमोशन… ये दो चीजें नौकरीपेशा शख्स के लिए काफी मायने रखती हैं. ऐसे में अगर उम्मीद के मुताबिक चीजें ना मिले तो कई बार शख्स नाराज हो जाता है. हालांकि इस बात पर कर्मचारी नौकरी छोड़ सकते हैं लेकिन किसी की जान तो नहीं ले सकते. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको चीन के एक शख्स की कहानी ज़रूर सुननी चाहिए, जो एक प्रमोशन के लिए कातिल बन गया.
नहीं दिलवाया प्रमोशन, तो कर दिया कत्ल
boss did not give promotion: दरअसल, ये कहानी अमेरिका में नौकरी करने वाले 58 साल के फांग लु की है, जो सिर्फ प्रमोशन नहीं मिलने की वजह से कातिल बन गया. वह मूल रूप से चीन का रहने वाला है. फांग लु ऑयलफील्ड सर्विसेज कंपनी Schlumberger में काम करता था. उसने अपनी कंपनी के बॉस और उसके पूरे परिवार (कुल 4 लोगों को) को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि बॉस ने उसे नौकरी में प्रमोशन देने से इनकार कर दिया था.
Read More : विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे हैं ये खास संयोग, ये छोटा-सा कार्य बिजनेस में दिलाएगा बेशुमार पैसा
गुस्से में आकर खत्म किया परिवार
Man Wiped Out Boss’ Family:इंटरव्यू में लु ने बताया कि वो दूसरे विभाग में ट्रांसफर चाहता था और बॉस से इस बारे में बताया भी था. लु को पता चला कि उसके बॉस ने उसे रिकमंड करने के बजाय उसके बारे में कुछ बुरा कह दिया. इसकी वजह से लोगों का व्यवहार उसकी तरफ बदल गया और उसकी इज्ज़त भी कम हुई.
Read More : Shehnaaz Gill Video: देर रात बोल्ड अंदाज में इस फेमस सिंगर का हाथ थामे पार्टी ने निकली शहनाज गिल, कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग थी ड्रेस
boss did not give promotion:
boss did not give promotion:इस घटना के बाद माओये की परिवार समेत हत्या हो गई. हालांकि लु ने कभी भी इस बात को नहीं माना कि उसने हत्या की लेकिन 8 साल तक जांच-पड़ताल और सबूत इकट्ठा करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अभी लु पर अपराध साबित नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस का मानना है कि हत्या उसी ने की.
Read More : Nia Sharma B’day Spl: एशिया की टॉप 2 ग्लैमरस वुमेन रह चुकी हैं निया, इंडस्ट्री में आने के बाद बदला था नाम