मुंबई: boy dies after eat chicken Shawarma महाराष्ट्र में खराब चिकन का बना शोरमा खाने से एक 19 साल के लड़के की मौत हो गई. जबकि कई और बच्चों की तबीयत खराब हुई. लेकिन फिलहाल वो ठीक हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.
boy dies after eat chicken Shawarma मुंबई पुलिस ज़ोन-6 के डीसीपी हेमराज राजपूत के मुताबिक, ट्रॉम्बे पुलिस थाने की हद में आने वाले महाराष्ट्र नगर में 3 मई की शाम करीब 6 बजे 19 साल के प्रथमेश भोकसे ने शोरमा खाया था. अगली सुबह 4 मई को सुबह 7 बजे से उसे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. घरवालों ने प्रथमेश को नजदीक के डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर की दवाई से कुछ राहत मिली तो वो घर आ गया. इसके बाद उसने दिन भर कुछ नहीं खाया.
boy dies after eat chicken Shawarma 5 मई की सुबह 8 बजे से फिर से प्रथमेश को पेट दर्द उल्टी और दस्त होने लगे. तब घरवालों ने उसे KEM अस्पताल में दिखाया, जहां प्रथमेश का डॉक्टर ने इलाज किया और वापस घर भेज दिया, लेकिन शाम से प्रथमेश को फिर से तकलीफ होने लगी तो फिर से पीड़ित को KEM अस्पताल ले जाया गया.
boy dies after eat chicken Shawarma
boy dies after eat chicken Shawarma डॉक्टर ने बिगड़ती हालत को देखते हुए मरीज को भर्ती कर लिया. डॉक्टर के इलाज के बाद भी प्रथमेश की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 7 मई की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब प्रथमेश की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार आनंद कांबले और मोहम्मद अहमद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा शोरमा के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.
boy dies after eat chicken Shawarma शुरुआती जांच के मुताबिक खराब चिकन से बने शोरमा खाने से प्रथमेश की तबियत बिगड़ी थी और फिर उसकी मौत हो गई. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 304, 336, 273/34 के तहत केस दर्ज कर आरोपियो से पूछताछ की जा रही है.