चिकन शोरमा खाकर 19 साल के युवक की मौत, खाते ही होने लगी थी पेट में दर्द, उल्टी और दस्त

1 min read

मुंबई: boy dies after eat chicken Shawarma महाराष्ट्र में खराब चिकन का बना शोरमा खाने से एक 19 साल के लड़के की मौत हो गई. जबकि कई और बच्चों की तबीयत खराब हुई. लेकिन फिलहाल वो ठीक हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

Read More: प्रदेश के इन जिलों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन शहरों में 90 रुपए के करीब आई कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

boy dies after eat chicken Shawarma मुंबई पुलिस ज़ोन-6 के डीसीपी हेमराज राजपूत के मुताबिक, ट्रॉम्बे पुलिस थाने की हद में आने वाले महाराष्ट्र नगर में 3 मई की शाम करीब 6 बजे 19 साल के प्रथमेश भोकसे ने शोरमा खाया था. अगली सुबह 4 मई को सुबह 7 बजे से उसे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. घरवालों ने प्रथमेश को नजदीक के डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर की दवाई से कुछ राहत मिली तो वो घर आ गया. इसके बाद उसने दिन भर कुछ नहीं खाया.

Read More: CG Lok Sabha Election Phase 3: पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे वोटर को मृत बताकर मतदान से रोका, वोटर लिस्‍ट में नहीं था नाम

boy dies after eat chicken Shawarma 5 मई की सुबह 8 बजे से फिर से प्रथमेश को पेट दर्द उल्टी और दस्त होने लगे. तब घरवालों ने उसे KEM अस्पताल में दिखाया, जहां प्रथमेश का डॉक्टर ने इलाज किया और वापस घर भेज दिया, लेकिन शाम से प्रथमेश को फिर से तकलीफ होने लगी तो फिर से पीड़ित को KEM अस्पताल ले जाया गया.

Read More: Bilaspur Road Accident : सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत

boy dies after eat chicken Shawarma

boy dies after eat chicken Shawarma डॉक्टर ने बिगड़ती हालत को देखते हुए मरीज को भर्ती कर लिया. डॉक्टर के इलाज के बाद भी प्रथमेश की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 7 मई की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब प्रथमेश की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार आनंद कांबले और मोहम्मद अहमद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा शोरमा के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.

Read More: सीनियर्स ने छात्र से की दरिंदगी, उसे नंगा किया, प्राइवेट पार्ट्स पर किया हमला, video viral

boy dies after eat chicken Shawarma शुरुआती जांच के मुताबिक खराब चिकन से बने शोरमा खाने से प्रथमेश की तबियत बिगड़ी थी और फिर उसकी मौत हो गई. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 304, 336, 273/34 के तहत केस दर्ज कर आरोपियो से पूछताछ की जा रही है.

Read More: जूते-चप्पलों की माला, गधे की सवारी और…अजीबोगरीब तरीके से नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी, वीडियो वायरल

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours