शादी के तीन महीने तक दूल्हा-दुल्हन नहीं कर पाए ये काम, हुई थी दोनों की लव मैरिज, अब आई तलाक की नौबत

1 min read

आगरा: Bride-Groom not Do this After 3 month आपने कभी सोचा है कि अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से किसी की शादी टूट सकती है. उत्तर प्रदेश के आगरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से शादी टूट गई. हैरानी की बात ये है एक साल पहले मुलाकात के बाद दोनों ने तीन महीने पहले ही लव मैरिज की थी.

Read More: सरकार के चलते 7600 युवतियां नहीं बन पा रही दुल्हन, जानिए छत्तीसगढ़ में क्यों अटक गई है शादियां

Bride-Groom not Do this After 3 month युवक गुरुग्राम की एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है. वो साउथ इंडिया का रहने वाला है, जिसकी वजह से उसे हिंदी नहीं आती है. वो करीब एक साल पहले ट्रेनिंग के लिए आगरा आया था. उसकी आगरा की रहने वाली एक युवती से उसी समय मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर तीन महीने पहले दोनों ने शादी कर ली. इस मामले में युवती ने पुलिस को बताया था कि वो करीब 15 दिनों से मायके में रह रही है.

Read More: रसोई गैस की आपूर्ति हो जाएगी बंद, कनेक्शन हो जाएगा ब्लॉक…यूजर्स को झटका देने की हो रही तैयारी

Bride-Groom not Do this After 3 month मायके में रह रही पत्नी

Bride-Groom not Do this After 3 month उसने पुलिस को बताया था कि पति अंग्रेजी बोलता है, जबकि वो अंग्रेजी नहीं बोल पाती है. हिंदी में बात करती है और पति को हिंदी समझ नहीं आती. इस बात को लेकर घर में विवाद होने लगा. पति ने उस पर दबाव बनाया कि सिर्फ अंग्रेजी में ही बात करेगी. इस वजह से वो परेशान हो गई. जब भी हिंदी बोल देती पति उसके साथ अभद्रता करता. 15 दिन पहले वह मायके आ गई.

Read More: पैंट उतर जाए…लेकिन कैच नहीं छोडूंगा… कैच लेते वक्त उतर गई रोहित शर्मा की पैंट, सामने आया वीडियो

पति-पत्नी के बीच नहीं बन पाई बात

Bride-Groom not Do this After 3 month इस मामले में युवती की शिकायत के बाद परिवार परामर्श केंद्र में पति को बुलाया गया था. उसने कहा कि वो दक्षिण भारत से है और हिंदी ठीक से नहीं बोल पाता है. घर में अंग्रेजी बोलने को लेकर दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया. जिसके बाद पति ने पत्नी को साथ में रखने से साफ इनकार कर दिया है.

Read More: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को बड़ी राहत, जानिए क्या है एक लीटर का भाव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours