नई दिल्ली: Brij Bhushan Singh bullying यौन शोषण के आरोपों से घिरे गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। बाराबंकी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान गोंडा सांसद लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर मीडिया कर्मियों पर ही भड़क गए। मीडिया कर्मियों ने सांसद से जब टिकट कटने को लेकर सवाल किया तो बृजभूषण सिंह ने पूछ बैठे, कौन कटवा रहा है उनका टिकट, नाम बताओ। उन्होंने कहा, वह क्रिकेट, फुटबाल आदि खेल सकते हैं और जरुरत पड़ी तो वह मारपीट भी कर सकते हैं। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने सांसद के इस बयान पर ठहाके लगाए। बृजभूषण शरण सिंह के बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Brij Bhushan Singh bullying
Brij Bhushan Singh bullying खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हिटलर ने अपनी किताब में लिखा है कि बीमारों को बच्चे पैदा करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। क्योंकि बीमार का बच्चा बीमार ही होता है। उन्हें स्वस्थ बनाने का कार्य खेल ही कर सकता है। लोग कहते हैं खेलने टहलने व जिम करने का समय नहीं है। जिंदगी की शुरुआत हां से होनी चाहिए तभी आप कुछ कर सकते हैं। कोई यदि काम को नहीं करने की बात कहता है तो वह बहाना करता है।
Brij Bhushan Singh bullying उन्होंने कहा कि जब भी आप खेल कूद कराएं उन्हें अवश्व बुलाए। उन्होंने कहा कि वह वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट व बैडमिंटन भी खेल सकता हूं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो मारपीट भी कर सकता हूं। इस पर लोगों ठहाके भी लगा दिये। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह मीडिया कर्मियों पर ही भड़क उठे। उल्टा मीडिया कर्मियों से ही सवाल किया कि कौन कटवा रहा है मेरा टिकट। ‘उसका नाम बताओ, आप काटोगे, काट पाओ तो काट लेना’।