CG Vidhan Sabha Chunav 2023: हर हाल में 20 क्विंटल धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश का बड़ा ऐलान

1 min read

राजनांदगांव। Cg govt will buy 20 quintals of paddy घासी दास बाबा के जयकार से भूपेश बघेल ने भाषण की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान हो रही बारिश का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि अन्‍नदाता प्रसन्‍न हैं तो ऊपर वाला भी प्रसन्‍न है। उन्‍होंने बताया कि यह पांचवां भरोसे का सम्‍मेलन है। साहित्‍यकारों और लोक कलाकरों का उल्‍लेख किया। बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक मुख्‍यमंत्री थे। देश में जो 110 सबसे पिछड़ा जिला था उसमें राजनांदगांव भी एक था। यहां किसान आत्‍महत्‍या कर रहे थे। चीटफंड कंपनियों के जरिये यहीं लूटपाट हो रही थी। वही लूटने का काम अब पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार कर रही है।

Cg govt will buy 20 quintals of paddy रमन सिंह सरकार ने केवल ठगने का काम किया। दवाई में मिलावट की वजह से आंख फोड़वा कांड हुआ, क्‍योंकि दवाई में रमन सिंह ने कमीशन खाया था। बिलासपुर में नसबंद और गर्भास्‍य कांड हुआ। यह सब नकली दवा के कारण हुआ। इसके लिए रमन सिंह जिम्‍मेदार थे। भाजपा ने हर साल धान पर बोनस देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया। बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदती है। उन्‍होंने बताया कि केंद्र ने फिर राज्‍य का चावल का कोटा कम कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसान, मजदूर, नवजवान और आम लोगों के लिए काम करती है। केंद्र सरकार चावल खरीदने या न खरीदे हर हाल में हम किसान से 20 क्विंटल धान खरीदेंगे।

जनगणना नहीं कराने को लेकर भी बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी बार-बार जनगणना कराने का आग्रह कर रही है, लेकिन मोदी सरकार जनगणना नहीं करा रही है। इससे गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहा है निराश्रितों को पेंशन नहीं मिल रहा है। सीएम ने बताया कि राज्‍य में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है। अभी 42 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 21 सितंबर को भिलाई में प्रियंका जी आएंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours