Cm ashok gehlot admit in hospital राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है। इस वजह से आज गुरुवार शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब कैबिनेट की बैठक कल होने की संभावना है। सभी मंत्रियों को कल जयपुर बुलाया गया है। सीएम अशोक गहलोत के जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ज्याद जानकारी सामने नहीं आई है।
Cm ashok gehlot admit in hospital जालंधर और अजमेर में थे यह कार्यक्रम
Cm ashok gehlot admit in hospital सीएम गहलोत शुक्रवार को अजमेर (Ajmer) और पंजाब (Punjab) के जालंधर का दौरा करने वाले थे. उन्हें दोपहर 12 बजे जालंधर (Jalandhar) के दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी के भोग और अंतिम अरदास कार्यक्रम में सम्मिलित होना था. इसके बाद दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम था. वहां विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में 811वें सालाना उर्स के मौके पर जियारत कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तरफ से भेजी गई चादर पेश करने वाले थे.
सीएम गहलोत ने कल कही थी यह बात
Cm ashok gehlot admit in hospital मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि “बीमार होने के बावजूद आज राष्ट्रीय पर्व मनाने जनता के बीच आया हूं. मैं रूकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं. महामारी के दौर में मुझे तीन बार कोरोना हुआ लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उस वक्त भी काम करता रहा. कोरोना होने के बाद भी 500 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. हर चीज में अपनी जान लगा रहा हूं. अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा. बार-बार बोल रहा हूं. मुझे गॉड गिफ्ट है, मैं जो भी बोलता हूं, दिल से बोलता हूं। बिना सोचे कभी कोई बात नहीं बोलता हूं.”
दो साल पहले आया था हार्ट अटैक
Cm ashok gehlot admit in hospital 72 वर्षीय सीएम गहलोत को दो साल पहले कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच अगस्त महीने में हार्ट अटैक आया था. सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की. प्रदेशवासियों और समर्थकों की शुभकामनाओं से कुछ दिन बाद सीएम स्वस्थ होकर घर लौट गए थे.