थरूर या खड़गे: 24 साल बाद कांग्रेस को आज मिलेगा ‘गैर-गांधी’ अध्यक्ष

1 min read

नई दिल्लीः- congress president election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव की आज काउंटिंग होगी, जिसके नतीजे शाम 3 से 4 बजे के बीच आने की संभावना है। देश भर के राज्य मुख्यालयों से मतपेटियां मतगणना स्थल यानी कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुकी हैं, जहां बुधवार को सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सारी मतपेटियों को कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। पार्टी मुख्यालय में ही मतगणना होगी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

congress president election:कांग्रेस में देशभर में 9800 डेलिगेट्स में से लगभग 96 फीसदी ने मतों के अधिकार का इस्तेमाल किया। कुल वोट 9500 वोट पड़े। कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण विजेता को उसकी जीत का प्रमाणपत्र सौंपेगा। यह कांग्रेस अधिवेशन से लेकर किसी एक कार्यक्रम के आयोजन में भी किया जा सकता है।

Read More : आत्मानंद स्कूलों में भृत्य और चौकीदार के पदों पर भर्ती, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन, ये है आखिरी तारीख

थरूर और खड़गे के बीच मुकाबला

congress president election:मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खरगे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। मतदान से पहले सोनिया गांधी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, ‘मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी।’

Read More : राजकुमार के प्यार में पागल थी हेमा मालिन, शादी तक पहुंच गई थी बात, आज देखना भी पसंद नही करती एक्ट्रेस

24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई बनेगा पार्टी अध्यक्ष

congress president election:कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। अबतक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए हैं। इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे।

Sonia Gandhi Situation is Serious

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours