नई दिल्ली: Corona News live update विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऐसे देशों की सूची जारी की है जहां कोविड के मामले बड़ी संख्या में आ रहे हैं. संगठन के मुताबिक एक हफ्ते में सबसे ज्यादा केस जापान में आए हैं जहां 1,046,650 मामले दर्ज किए गए. वहीं साउथ कोरिया में एक हफ्ते में 459,811 मामले दर्ज हुए. इसके साथ ही अमेरिका में 445,424 और फ्रांस में 341,136 लोग वायरस से संक्रमित हुए. वहीं ब्राजील में भी एक सप्ताह में 337,810 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं अगर मौतों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा अमेरिका में 2,658 मौतें हुई हैं. वहीं जापान में 1,617 लोगों ने जान गंवाई.
Corona News live update भारत में 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच दुनिया में कोविड के रिकॉर्ड केस आए. ये पिछले सप्ताह के मुकाबले तीन फीसदी ज्यादा थे जिसमें कि 3.7 लाख नए केस थे. कहा कि नई साप्ताहिक मौतों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 6% कम थी, जिसमें 10,400 से अधिक नई मौतें दर्ज की गईं हैं. वहीं इस समय कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन की बात की जाए तो चीन पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 की लहर से जूझ रहा है और बीजिंग के दक्षिण पश्चिम में स्थित छोटे शहरों और कस्बों में स्थित अस्पतालों के आपात वार्ड जरूरत से ज्यादा भरे हुए हैं.
Corona News live update मरीजों को अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड
गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू ) से एंबुलेंस लौट रही हैं, तो मरीजों के बेचैन रिश्तेदार बिस्तरों की तलाश कर रहे हैं. बिस्तरों की कमी के कारण अस्पताल की बेंच और फर्श पर मरीजों को लिटाना पड़ रहा है.विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि अगले साल चीन में 10 से 20 लाख लोगों की मौत होगी. इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बीजिंग के गणना करने के तरीके को लेकर आगाह किया है कि इससे मृतकों की असल संख्या कम हो जाएगी.
भारत में कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी
Corona News live update चीन जैसे हालात भारत में न हों इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने की किसी भी स्थिति में चिकित्सकीय देखभाल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए मंगलवार को सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करें.