Couple Found Hidden Camera In Bedroom जब हम कभी भी घूमने जाते हैं तो अक्सर होटल में स्टे करते हैं इसलिए क्योंकि होटल में रुकना सुरक्षित माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से होटल रूम में कैमरे पकड़े जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि होटल में रुकने के बाद अच्छे से कमरे की जांच पड़ताल करें। एक कपल जब हनीमून मनाने के लिए होटल पहुंचा तो उसने बेड के सामने ही लगे कैमरे को पकड़ लिया।
Couple Found Hidden Camera In Bedroom चीन का एक कपल मलेशिया में हनीमून मनाने पहुंचा था। Airbnb के जरिए उन्होंने एक होटल की बुकिंग की थी लेकिन जब वह पहुंचे तो उन्हें बिस्तर के सामने ही एक हिडन कैमरा मिला। झेनमेई ब्यूटी (महिला) ने बताया कि उनके पति ने सुबह 3 बजे चेक इन करने के बाद जब होटल के रूम की जांच पड़ताल की तो कैमरा मिला। जिसकी तस्वीरें उन्होंने क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
लोगों को आगाह करने के लिए शेयर की तस्वीरें
Couple Found Hidden Camera In Bedroom कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि कैमरा मिलने के बाद वह होटल छोड़कर दूसरे होटल में चले गए थे। जब वह पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने समझौता कराने की बात कह पोस्ट को डिलीट करवा दिया। कपल ने बताया कि होटल की तरफ से हम पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया गया लेकिन बाद में उन्होंने हमारे पैसे भी रिफंड कर दिए। इसके बाद कपल ने लोगों को आगाह करने के लिए फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा और तस्वीरें साझा की हैं।
Couple Found Hidden Camera In Bedroom कैमरा इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड में लगा हुआ था, अगर ध्यान से ना देखा जाए तो किसी को पता ही नहीं चल पाएगा कि स्विच बोर्ड में कैमरा लगा हुआ है। कपल के सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने पोस्ट हटाने का दबाव बनाने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, अब पुलिस ने होटल से जुड़ी कई चीजों को जब्त किया और जांच शुरू कर दी है।
Couple Found Hidden Camera In Bedroom
Couple Found Hidden Camera In Bedroom मलेशिया के पर्यटन मंत्री टियोंग किंग सिंग ने 24 सितंबर को कहा था कि अगर होमस्टे संचालक या पंजीकृत मालिक कानून तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली में छपी एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया कि होटल में अधिकतर इलेक्ट्रिक उपकरण में ही कैमरा लगाए जाते हैं। जैसे फैन, टेबल, इलेक्ट्रिक बोर्ड,कीहोल, स्मोक डिटेक्टर, टेलीविजन के रिमोट इत्यादि! हमें टार्च लेकर इसकी जांच अच्छे से करनी चाहिए।