धमतरी में चार नक्सली गिरफ्तार: बस स्टैंड से पकड़ा, नक्सली नेता की पत्नी इलाज के लिए पहुंची थी साथियों के साथ

धमतरी:- Four Naxalite Arrested In Dhamtari छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने मंगलवार को ओडिशा की महिला हार्डकोर नक्सली सहित चार को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला नक्सली कमला मटटामी भामरागढ़ इलाके के प्रतिबंधित संगठन डिवीजन कमेंटी की सदस्य है। उसका पति संग्राम सिंह नक्सली नेता है। कमला अपने साथियों के साथ आंख का इलाज कराने के लिए पहुंची थी। पकड़े गए आरोपियों में जनमिलिशिया और पंचायम मिलिशिया सदस्य भी शामिल हैं।

Four Naxalite Arrested In Dhamtari जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नए बस स्टैड पर एक गाड़ी में कुछ लोगों के संदिग्ध हालत में बैठे होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने बस स्टैंड पर छापा मारा। घेराबंदी की तो पता चला कि गाड़ी में छह लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देते रहे। इस पर सभी को हिरासत में ले लिया गया और थाने लाया गया। वहां सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी नक्सली हैं और आंखों का इलाज कराने पहुंचे थे।
Chhattisgarh | Five Naxals including a hardcore Naxal arrested in Dhamtari city. Naxal pamphlets, literature, banner, mobile phone, fake Aadhaar card & a vehicle were seized from them: Dhamtari Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 17, 2023
Four Naxalite Arrested In Dhamtari
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी महिला नक्सली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली निवासी कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना पत्नी मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम है। इसके अलावा कांकेर के बांदे निवासी जनमिलिशया ताड़बेली का सदस्य मनत राम पोया, कांकेर निवासी पंचायत मिलिशया का सदस्य मैनी जुर्रे, कांकेर का रहने वाला चालक सुजन बाछर और एक नाबालिग लड़की को पकड़ा है।
