Govt Will Kick Out Employees: 4500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी सरकार? हनी ट्रैप सहित कई मामलों में हैं आरोपी

1 min read

पटना: Govt Will Kick Out Employees बिहार में 4 हजार 700 नियमित सरकारी कर्मी ऐसे हैं, जिनपर विभागीय कार्रवाई या मुकदमा चल रहा है। इसमें सभी विभागों से लेकर जिला और प्रखंड स्तर के कार्यालयों में तैनात कर्मी शामिल हैं। इस सूची में वर्ष 2006 से अब तक जिन कर्मियों पर किसी भी आरोप में विभागीय कार्रवाई चल रही है, उन सभी के नाम शामिल हैं।

Read More: Ram Charan Teja will Visit CG: छत्तीसगढ़ आएंगे ऑस्कर विजेता अभिनेता रामचरण तेजा, सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार ने दिया न्योता

Govt Will Kick Out Employees रंगे हाथ घूस लेते, ट्रैप में पकड़े गए कर्मियों के अलावा पद का दुरुपयोग करने के आरोपित, आय से अधिक संपत्ति मामले और अन्य तरह के आरोपों में जिन कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है, उनके नाम इस फेहरिस्त में हैं। इसमें 15 से 20 फीसदी कर्मी ऐसे भी हैं, जो कार्रवाई संचालन के दौरान ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। परंतु इनके खिलाफ विभाग या न्यायालय में अंतिम निर्णय आने तक कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे ज्यादातर मामले न्यायालयों में चल रहे हैं।

Read More: IND vs AUS 2nd Odi: Rohit Sharma की वापसी पर किशन या SKY किसकी चढ़ेगी बल‍ि? IND-AUS की आज ये हो सकती है Playing 11..

Govt Will Kick Out Employees निगरानी विभाग ने लिखा पत्र

Govt Will Kick Out Employees निगरानी विभाग ने इन सभी कर्मियों की सूची को संकल्पित करते हुए सभी विभागों के प्रमुख से लेकर सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। निगरानी विभाग की तरफ से यह पत्र विशेष कार्य पदाधिकारी ने जारी किया है। इसमें इनके खिलाफ मामला लंबित रहने के कारण निगरानी की तरफ से इन्हें स्वच्छता प्रमाण-पत्र नहीं देने की बात कही गई है। सरकारी कर्मियों को प्रोन्नति से लेकर एमएसीपी समेत अन्य विभागीय कार्यों में इसकी आवश्यकता पड़ती है। इन आरोपित कर्मियों में सबसे ज्यादा करीब 40 फीसदी मामले ट्रैप से जुड़े हुए हैं। भ्रष्टाचार में फंसे सहकारी और ग्रामीण बैंकों के कर्मियों के नाम भी इसमें शामिल हैं।

Read More: Ind Vs Aus 2nd ODI: इस मैदान में पिछले 9 साल में एक भी मैच नहीं हारी Team India, आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ना तय

सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग के कर्मियों पर मुकदमा

Govt Will Kick Out Employees पद के दुरुपयोग से संबंधित मामले में विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष से लेकर तत्कालीन सचिव से लेकर अन्य रैंक के 43 कर्मी और बीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष, सदस्य से लेकर अन्य स्तर के 12 कर्मियों के नाम भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग से सभी स्तर के 932 कर्मियों के नाम हैं, जिसमें विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति से लेकर डीओ, बीईओ, शिक्षक समेत अन्य हैं। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के 243, स्वास्थ्य विभाग के 168, पंचायती राज विभाग के 329, गृह एवं पुलिस महकमा के 234 और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 186 कर्मियों के अलावा 676 निजी व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी महकमों से लेकर जिला स्तरीय कार्यालयों में तैनात रहे पदाधिकारी और कर्मी के नाम हैं।

Read More: Ind Vs Aus 2nd ODI: 10 साल बाद Team India में लौटने वाला है ये धाकड़े गेंदबाज, मैदान में नहीं टिक पाएंगी कंगारुओं की सेना

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours