मोदी सरकार ने किया दिवाली बोनस का ऐलान, जानिए रेलवे के किस कर्मचारी को कितना मिलेगा बोनस

1 min read

Indian Railway Diwali Bonus: भारतीय रेलवे के 11,07,346 कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने दिवाली बोनस का तोहफा दिया है। इसके अंतर्गत 78 दिनों के बराबर का वेतन दिया जाएगा। यह बोनस रेलवे के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा। इसकी राशि मात्र 17 हजार 951 रुपए होगी। इसकी गणना 7000 रुपए के मासिक वेतन को आधार मानकर की जाती है। ऐसे में दिवाली बोनस के रूप में रेल कर्मचारियों को करीब 18 हजार रुपए वेतन मिलेंगे।

इन्हें मिलेगा बोनस

ट्रैक मेंटेनर
लोको पायलट
ट्रेन मैनेजर (गार्ड)
स्टेशन मास्टर
पर्यवेक्षक
तकनीशियन
तकनीशियन सहायक
पॉइंट्समैन
मंत्रालयिक कर्मचारी
अन्य समूह ‘सी’ कर्मचारी

Indian Railway Diwali Bonus इतना पैसा होगा खर्च

Indian Railway Diwali Bonus रेलवे कर्मचारियों को बोनस के रूप में 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। यह भुगतान कर्मचारियों की कार्यक्षमता के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए किया जा रहा है। रेलवे ने 1509 मिलियन टन माल ढोया है और करीब 6.5 बिलियन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया है। इसके कारण मोदी सरकार ने इस बार का बोनस जारी किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours