10.9 C
Munich
Tuesday, May 30, 2023

IPL 2023: MI से डरा CSK का ये दिग्गज ऑलराउंडर! कहा- मैं नहीं चाहता फाइनल मुंबई इंडियंस से हो..

Must read

Dwayne bravo scared of mumbai : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। खिताब मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जगह पक्की कर ली है, जबकि दूसरी टीम गुजरात और मुंबई इंडियंस में से एक होगी। इसका फैसला 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर में हो जाएगा। फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो मुंबई इंडियंस से डर-डरे नजर आ रहे हैं।

ब्रावो ने मुंबई इंडियंस को लेकर दिया ये बयान

Dwayne bravo scared of mumbai मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का लंबे समय तक हिस्सा रहे ड्वेन ब्रावो ने फाइनल मैच को लेकर कहा कि ‘मैं नहीं चाहता हमारा सामना मुंबई इंडियंस से हो’, इस बारे में मेरे दोस्त कीरोन पोलार्ड को पता भी है। ब्रावों ने कहा कि मैं मजाक से हटकर टीमों को ऑल द बेस्ट कह रहा हूं’। हालांकि, हम ये जरूर देख रहे हैं कि फाइनल में कौन एंट्री लेने वाला है।

फाइनल में 4 बार आमने-सामने रहीं हैं MI-CSK

Dwayne bravo scared of mumbai आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही इस लीग की सबसे सफल टीमों में शामिल हैं। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चार बार खिताबी भिड़ंत हुई है, जिसमें MI 3 बार जीत दर्ज करने में सफल रही, जबकि CSK सिर्फ 1 ही ट्रॉफी जीती है।

Dwayne bravo scared of mumbai मुंबई ने चेन्नई को कब-कब हराया?

Dwayne bravo scared of mumbai आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2010 फाइनल में मुंबई को हराकर ट्रॉफी जीती थी, जबकि मुंबई ने 2013, 2015 और 2019 में चेन्नई को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article