IPL 2023: ‘सर’ जडेजा का फिर चला जादू, IPL में ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी..

1 min read

IPL 2023: Jadeja Complete 2000 Runs and 150 wicket  आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस आमने-सामने रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए सीएसके के रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Jadeja Complete 2000 Runs and 150 wicket  ‘सर’ जडेजा ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 2000 से ऊपर रन बना लिये और 150 विकेट भी चटकाए। ऐसा करने वाले जडेजा आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी रहे। इससे पहले सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 1560 रन बनाए और 183 विकेट झटके। दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नारायण का नंबर है। जिन्होंने अभी तक आईपीएल में 1046 रन बल्ले से बनाए और गेंद से जादू दिखाते हुए 163 रन बनाए। टॉप-3 में जडेजा का नाम अब शामिल हो गया है।

Jadeja Complete 2000 Runs and 150 wicket  मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस को 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। सीएसके ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। डे्वोन कॉन्वे ने 40 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रन बनाए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने एक-एक रन बनाए। मोईन अली चार गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

Jadeja Complete 2000 Runs and 150 wicket

Jadeja Complete 2000 Runs and 150 wicket  गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।  वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम इस मैच को 15 रनों से हार गई। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के  फाइनल में जगह बना ली है। जिसमें उसका सामना क्वालिफायर 2 की विजेता से होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours