Janmashtami 2021: टीवी पर इन ऐक्‍टर्स ने निभाया श्री कृष्‍ण का रोल, रातों-रात हुई पॉप्‍युलैरिटी की कृपा

1 min read

आज कृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami) का त्‍योहार भक्त पूरी श्रद्धा और विश्वास से मना रहे हैं. 30 अगस्त यानी आज देश ही नहीं विदेशों में भी इस पावन त्योहार को मनाया जा रहा है. हर एक भक्त अलग अलग तरीके से प्रभु कृष्ण की पूजा कर रहे हैं.

ऐसे कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने पर्दे पर प्रभु श्री कृष्‍ण की भूमिका को अदा किया है. इन स्टार्स ने रोल प्ले करते हुए भगवान की महानता से हर किसी को रूबरू करवाया है. श्री कृष्ण के किरदार को कई एक्‍टर्स ने पर्दे पर जिया है जिसके बाद वे चर्चा में आ गए. आज जन्माष्टमी के मौके पर हम ऐसे ही स्टार्स से आप सभी को रूबरू करवाते हैं…

नीतीश भारद्वाज​ (Nitish Bhardwaj)

पर्दे पर भगवान कृष्‍ण का रोल प्ले करने वाले स्टार्स का नाम जब भी लिया जाता है तो एक्टर नीतीश भारद्वाज का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. बीआर चोपड़ा के शो ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण बनकर वह घर-घर में मशहूर हुए थे. इतना ही नहीं नीतीश ‘विष्‍णु पुराण’ में भगवान विष्‍णु और उनके कई अवतारों में भी दिखे थे.

​सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D Banerjee)

रामानंद सागर का फेमस शो ‘ श्री कृष्‍णा’ आज भी फैंस को याद है. इस शो को काफी पसंद किया गया था. सर्वदमन सीरियल में भगवान कृष्‍ण के रोल में नजर आए थे.

​सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain)

अपनी स्माइल से फैंस को दीवाना करने वाले एक्टर सौरभ जैन को ऐसे तो हम कई शोज में देख चुके हैं. लेकिन आज भी सौरभ को श्री कृष्ण के रूप में जाना जाता है. वह 2013 में आए शो ‘महाभारत’ में निभाए अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं.

विशाल करवाल (Vishal Karwal)

‘एमटीवी रोडीज’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ जैसे शोज विशाल को फैंस ने देखा था. हालांकि, वह तीन सीरियल्‍स में श्री कृष्‍ण का रोल निभाकर फेमस हो गए. ये तीन सीरियल्‍स ‘द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्‍ण’, ‘नागार्जुन- एक योद्धा’ और ‘परमावतार श्री कृष्‍ण’ थेय

​सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar)

सुमेध इन दिनों शो ‘राधाकृष्‍ण’ में श्री कृष्‍ण के रोल में दिखाई दे रहे हैं. ​सुमेध मुद्गलकर के किरदार को हर कोई पसंद कर रहा है. एक्टर ने अपने एक्सप्रेसर से हर किसी का दिल जीता है. सीरियल की स्‍टोरीलाइन राधा और कृष्‍ण के प्रेम पर आधारित थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours