नई दिल्ली: Kuldeep Yadav rulled out भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने श्रीलंका के (IND vs SL) खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी। कुलदीप को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर को अनुभवी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह कोलकाता वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। कुलदीप ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। सोशल मीडिया पर अब लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा?
Kuldeep Yadav rulled out कुलदीप ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में अपने 10 ओवर के कोटे में 51 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने श्रीलंका को 215 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया। कुलदीप को पिछले साल के अंत में बांग्लादेश दौरे पर मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। दिसंबर 2022 में कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट चटकाए थे। इसके बावजूद उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उनके तीसरे वनडे से बाहर होने के कयास लगा रहे हैं।
Kuldeep Yadav rulled out
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘ कुलदीप यादव को दूसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब वह अगले मैच में ड्रॉप हो जाएंगे। ‘
Kuldeep Yadav rulled out एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ कुलदीप यादव की लाइफ ऐसी है जैसे- रोज उठो, अच्छा खेलो, मैन ऑफ द मैच बनो और अगले मैच से ड्रॉप हो जाओ। ‘
Kuldeep Yadav rulled out भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में मेहमानों का क्लीनस्वीप करना चाहेगी।