450 रुपये में नहीं मिलेगा LPG सिलेंडर? संसद में उठा बीजेपी के वादे का मुद्दा

1 min read

LPG cylinder will not be available for Rs 450? राजस्थान में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। लेकिन राज्यसभा में सांसद जावेद अली खान ने सोमवार को सवाल पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने हाल में राजस्थान में 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने की घोषणा की है या केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने का सोच रही है? इन सवालों का जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने सदन में कहा कि भारत सरकार की ओर राजस्थान में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि 450 रुपये में सिलेंडर देने का मुद्दा 5 राज्यों के चुनावों के दौरान सामने आया जहां राजस्थान में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 में सिलेंडर देने का वादा किया था।

Read More: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं महंत राम सुंदर दास? बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ लड़ा था चुनाव

बीजेपी ने घोषणापत्र में किया वादा

LPG cylinder will not be available for Rs 450? उल्लेखनीय है कि अब सवाल उठता है कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का मुद्दा आया कहां से? दरअसल हाल ही में पांच राज्यों में विधासभा चुनाव हुए हैं जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मजोरम शामिल है। राजस्थान में केंद्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था। इन दोनों राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है। इन तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार के गठन के बाद से ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा?

Read More: देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, 24 घंटे में आया चौकाने वाला मामला

संसद में उठा बीजेपी के वादे का मुद्दा

विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वादे की गूंज अब संसद में भी सुनाई देने लगी है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि जो 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का वादा कर बीजेपी इन राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब हुई है। इन दोनों ही प्रदेशों की बीजेपी सरकारें इस वादे को कबतक पूरा करती हैं। वैसे बीजेपी जिन योजनाओं, वादों के दम पर तीन राज्यों में सत्ता हासिल करने में कामयाब हुई उन वादों को पूरा करना इतना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि इसमें काफी विरोधाभास है।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। राजस्थान मध्य प्रदेश में बीजेपी ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश के उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये और देश के दूसरे राज्यों जिसमें बीजेपी शाषित राज्य भी शामिल हैं क्या वहां के लाभार्थियों को 153 रुपये ज्यादा 603 रुपये सिलेंडर रिफिल कराने पर चुकाने होंगे?

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours