
Minor lived in live-in pregnant : मामला अजमेर जिले के नसीराबाद सिटी थाना क्षेत्र का हैं, जहां एक महिला 4 साल से एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी सनी ने धमकी देकर उसका उसके पूर्व पति से भी तलाक करवा दिया था। सनी के साथ लिव इन रिलेशनशिप के दौरान महिला 4 बार प्रेगनेंट हो गयी। युवक जबरन गर्भपात करवाता रहा। साथ ही वह महिला को डरा-धमका उससे कोर्ट मैरिज करने का दवाब बनाने लगा।
Minor lived in live-in pregnant कोर्ट मैरिज करने के बाद युवक महिला को छोड़कर भाग गया। महिला को उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने की और जान से मार देने की धमकी देने लगा। महिला ने युवक की धमकियों से परेशान होकर नसीराबाद सिटी थाना में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी। मामले की जांच नसीराबाद सिटी थाना प्रभारी घनश्याम मीणा द्वारा की जा रही है।
4 साल लिव इन रिलेशनशिप में रही साथ
Minor lived in live-in pregnant पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह पिछले 4 वर्षो से सनी नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लिव इन रिलेशन के दौरान आरोपी सनी ने उसे 3-4 बार प्रेगनेंट कर उसका गर्भपात करवाया था। पीड़िता का आरोप है कि 1 सितंबर की रात आरोपी सनी अपने जीजा व पिता के साथ मिलकर उसे डरा-धमकाकर उसके जेवरात छीनकर घर से जबरन उठाकर ले गए तथा इसके बाद आरोपी उसे पाली ले गया।
नाबालिग पुत्री के साथ रेप करने की दी धमकी
Minor lived in live-in pregnant पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी सनी उस पर कोर्ट मैरिज का दवाब डाल रहा था। महिला द्वारा मना करने पर वह उसे उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने की धमकी देता था। जिससे दबाव में आकर 2 सितंबर को उसने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली। शादी करने के बाद सनी 6 सितंबर को उसे वापिस नसीराबाद ले आया तथा उसे उसके घर छोड़ दिया और खुद अपने घर चला गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी सनी, उसका पिता व जीजा उसे जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं।फिर एक दिन सनी ने कहा कि मैने तेरा इस्तेमाल कर तुझे छोड़ दिया अब तेरी बेटी की बारी है।
पूरे परिवार को जान से मारने की देता था धमकी
Minor lived in live-in pregnant आरोपियों ने महिला को पुलिस में रिपोर्ट करने पर उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की भी धमकी देता था। जिसकी वजह से वह इतने दिन चुप रही। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सनी ने धमकी देकर उसका उसके पूर्व पति से भी तलाक करवा दिया था। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 13 सितंबर को वह अपनी पुत्री के साथ बसस्टैंड से आ रही थी। इसी दौरान तीनों आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और उसे व उसके परिवार को शूट कर जान से मार देने देने की धमकी देने लगा। पीडित महिला की तहरीर पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।