चुनाव से पहले नोटों के बंडल के बीच दिखे कांग्रेसी विधायक, भाजपा को मिला निशाना साधने का मौका, CM बघेल से पूछे तीखे सवाल

1 min read

जांजगीर – चांपा । MLA Ramkumar Yadav with Notes Video चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। इस वीडियो में विधायक रामकुमार यादव के सामने नोटों की गड्डी रखी है। इसे लेकर राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि कांग्रेस विधायक के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को सरकार स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी ।

MLA Ramkumar Yadav with Notes Video

MLA Ramkumar Yadav with Notes Video भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी?’ बता दें कि पिछले साल कोयला चोरी का वीडियो पोस्ट करने पर ओपी चौधरी पर कांग्रेसियों ने केस दर्ज कराया था।

छत्तीसगढ़ बीजेपी महासचिव ओपी चौधरी

MLA Ramkumar Yadav with Notes Video ओपी चौधरी ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा- ‘ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव। अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं। विधायक बनने से पहले वे गरीब थे भी। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं। बाप दादा और खुद बैल चराते भी थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिये सामने रखे नोटों की गड्डी… कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गयी है… पूरे कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है। कांग्रेसी भ्रष्टाचार की संस्कृति और माफियाराज… फ्लाई एश, रेत, कोयला, शराब… सब में है माफियाराज…’

विधायक रामकुमार बोले- यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र

MLA Ramkumar Yadav with Notes Video वायरल वीडियो मामले में कांग्रेस विधायक रामकुमार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र है। पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था, मैं तो खाली वहां बैठा हूं। वीडियो डालने वाले बता सकते हैं कि उनका उद्देश्य क्या है। उन्होंने आगे कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं, गाय-भैंस चराने वाला हूं, मेहनत मजदूरी मैंने की है। गरीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी मेरे बारे में वीडियो वायरल किया गया था। मैं विधायक बना हूं तो जनता के आशीर्वाद से बना हूं, वे लोग मेरे गरीब की छवि को खराब नहीं कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours