
जांजगीर-चांपाः- Patwari Ask For Bribe From Farmer Suspend जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा तहसील क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव के पटवारी शोभनाथ पांडे द्वारा केसीसी लोन दिलाने के एवज में रुपये की मांग की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
Patwari Ask For Bribe From Farmer Suspend मामले के तूल पकड़ने के बाद अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल ने पटवारी शोभनाथ पांडे को सस्पेंड कर दिया है. वीडियो में किसान से दुर्व्यवहार करते पटवारी दिखा था और पटवारी ने कहा था, किसी के पास चल दे, बिना रुपये दिए उसका काम नहीं होगा.
Patwari Ask For Bribe From Farmer Suspend
Patwari Ask For Bribe From Farmer Suspend निलंबन के बाद पटवारी शोभनाथ पांडे को अकलतरा तहसील में अटैच कर दिया गया है. अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल ने कहा कि पटवारी के द्वारा रुपये की मांग करते वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है.