मुंबई,महाराष्ट्रः- Balu Dhanorkar Passed Away महाराष्ट्र के इकलौते कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का दिल्ली में निधन हो गया. वह 48 साल के थे. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने बताया कि उनका पिछले तीन दिनों से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
Balu Dhanorkar Passed Away बालू उर्फ सुरेश धनोरकर चंद्रपुर से सांसद थे. कुछ दिन पहले ही उनका किडनी स्टोन का ऑपरेशन किया गया था. इसी के बाद उनकी हालत खराब होना शुरू हो गई थी. नागपुर में हालत गंभीर होने पर उन्हें रविवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया गया. दो दिन से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
Congress Chandrapur MP Balu Dhanorkar passes away at Delhi's Medanta Hospital, says Maharashtra Congress spokesperson Atul Londhe
— ANI (@ANI) May 30, 2023
Balu Dhanorkar Passed Away
Balu Dhanorkar Passed Away मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया. वहीं चार दिन पहले उनके पिता की मौत निधन हो गयाल. अस्पताल में भर्ती होने के कारण वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाए थे. उनकी पत्नी प्रतिभा धनोरकर वरोरा विधानसभा से विधायक हैं.