पीएम मोदी ने कहा था न खाउंगा…न खाने दूंगा, सत्ता में आने के बाद इतनी बढ़ गई प्रॉपर्टी, खुद ही बताए आज कितनी संपत्ति है उनके पास

1 min read

वाराणसी: Narendra Modi salary उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ पत्र के जरिए पीएम मोदी की आय की जानकारी सामने आई है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्‍होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास कुल तीन करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति है। पिछले पांच साल में संपत्ति में करीब 51 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

Read More: बस्तर सहित इन जिलों में अगले दो दिन तक हो सकती है तूफानी बारिश, अंधड़ चलने की भी संभावना, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Narendra Modi salary मिली जानकारी के अनुसार 2019 में चल-अचल सम्‍पत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। वहीं, पीएम मोदी के सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय की कुल संपत्ति 2 करोड़ 65 लाख रुपये है। पिछले पांच सालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संपत्ति में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये थी।

Read More: लोकसभा चुनाव के बीच फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर, जानिए आपके यहां क्या है कीमत

Narendra Modi salary पांच सालों में अपनी कमाई के बारे में भी पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कमाई का मुख्‍य स्रोत सरकार से मिला वेतन और बैंकों से मिला ब्‍याज है। पीएम मोदी के पास कृषि योग्‍य या आवासीय जमीन नहीं है। अपना रिहायशी मकान और गाड़ी भी नहीं है। उन्‍होंने न कोई लोन ले रखा है और न ही उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा भी नहीं है। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल किया। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले।

Read More: पुलिस कांस्टेबल संग लापता हुईं ASI मैडम, चुनाव ड्यूटी के बाद हुए गायब, दोनों हुए सस्पेंड

Narendra Modi salary पीएम मोदी के पास 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति

Narendra Modi salary पीएम नरेंद्र मोदी मोदी की कुल चल सम्‍पति- तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये है। 2019 के हलफनामे के मुताबिक दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। पीएम मोदी के पास नकद 52 हजार 920 रुपये हैं। वहीं, बैंक (सेविंग) में उनके खाता हैं। स्‍टेट बैंक गांधीनगर शाखा में 73,304 और वाराणसी शाखा में 7000 हजार रुपये जमा हैं। पीएम मोदी के पास एफडीआर में दो करोड़ 85 लाख,60 हजार 338 रुपये और एनएससी में 9 लाख 12 हजार 398 रुपये। वहीं, 2019 में एफडी में एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये थे।

Read More: 12 साल की लड़की का 14 साल के भाई ने किया रेप, 25 हफ्ते की गर्भवती; HC ने दी अबॉर्शन की अनुमति

Narendra Modi salary अचल सम्‍पत्ति के मामले में पीएम मोदी के पास कुछ नहीं है। 2019 में पीएम मोदी के पास गांधीनगर (गुजरात) में प्‍लॉट था। इस प्‍लॉट को उन्‍होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्‍थापना के लिए दान दे दिया। इस कारण अब वह इस जमीन के मालिक नहीं रहे। पीएम मोदी के सोने की चार अंगूठी(वजन 45 ग्राम) है। इसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपये बताई गई है। पीएम मोदी 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी, 1978 में डीयू से बीए, 1983 में अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की है।

Read More: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज से तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी, 7 जिलों में पारा 40 के पार..

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours