Invitation to visit Ramlala : आ गया न्योता..! अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे छत्तीसगढ़ के वासी, आज सभी जिलों में पहुंचाया जाएगा निमंत्रण

1 min read

Invitation to visit Ramlala : रायपुर। श्रीरामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगा, जिसके लिए छत्तीसगढ़वासियों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। वहीं इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम विचार परिवार से जुड़े संगठन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत देशभर में व्यापक अभियान चला रहे हैं। जहां से व्यापक अभियान चलाते हुए अक्षत को घर-घर जाकर दिया जाएगा। साथ ही राम लला के दर्शन का न्योता दिया जाएगा।

 

दरअसल, छत्तीसगढ़ को रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर राजधानी रायपुर अक्षत कलश पहुंचा है। आपको बता दें कि श्रीरामलाल प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता लेकर अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश को आज प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जाएगा। अक्षत कलश का वितरण राममंदिर से होगा। सभी जिलों से प्रतिनिधि अक्षत कलश लेने राम मंदिर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्योता देने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू हो गई है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours