Petrol Pumps Closed : देश के सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है, इसी के साथ इनकी कीमतों में रोजाना बदलाव भी होता है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है. जिससे आम आदमी के साथ-साथ पेट्रोल पंप संचालकों में भी रोष है. जिसके चलते राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और और हड़ताल का ऐलान किया है. राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक 13 सितंबर और 14 सितंबर को प्रदेशभर में हड़ताल करेंगे. जिससे चलते लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा.
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
Petrol Pumps Closed बता दें कि इस हड़ताल के दौरान राजस्थान में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. यही नहीं मांगे पूरी न होने पर पेट्रोल पंप संचालन 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं. पेट्रोल पंप संचालक राज्य सरकार के वैट की दर कम करने की मांग कर रहे हैं.
Petrol Pumps Closed
Petrol Pumps Closed इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर राज्य सरकार ने वेट कम करने की दिशा में कोई काम नहीं किया तो वह 15 सितंबर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि इस हड़ताल को लेकर राजधानी जयपुर के पेट्रोल पंपों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की अपील की गई है.
सबसे ज्यादा वेट वसूल रही राजस्थान सरकार
Petrol Pumps Closed पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान सरकार वसूल कर रही है. जिसके चलते पेट्रोल पंप संचालकों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वैट की दरों को कम करने के लिए पेट्रोल पंप संचालक पिछले कई महीनों से सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन गहलोत सरकार ने अब तक उनकी मांगें नहीं मानी है. जिसके चलते पेट्रोल पंप संचालक अब हड़ताल करने को मजबूर हैं.