‘अफसरों को मसाज के लिए लड़की चाहिए…1000 रुपए दे देंगे’ कॉन्स्टेबल के वायरल ऑडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप

1 min read

धौलपुर: Police Officers Demand Massage Girls राजस्थान के धौलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल ने ग्रामीण से ऐसी डिमांड कर दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल ने गांव के एक युवक से अपने अफसरों की मसाज और रात गुजारने के लिए लड़की की डिमांड की। कांस्टेबल की इस डिमांड से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कांस्टेबल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

Read More: मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘दाऊद’, यहां से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जी रहा था गुमनाम जिंदगी

Police Officers Demand Massage Girls दरअसल, धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल रामनरेश जाटव ने अपने ही गांव के एक युवक से मसाज के लिए लड़की की डिमांड की। आरोप है कि इसके लिए उसने ग्रामीण को एक हजार रुपए भी देने का लालच दिया। बताया जा रहा है कि उसने यहां तक कहा कि अधिकारियों को लड़की सप्लाई करनी है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई, जिसमें कॉन्स्टेबल ने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

Read More: चिकन शोरमा खाकर 19 साल के युवक की मौत, खाते ही होने लगी थी पेट में दर्द, उल्टी और दस्त

Police Officers Demand Massage Girls एसपी ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड

Police Officers Demand Massage Girls भागीरथपुरा गांव के लोगों ने सोमवार को एसपी को शिकायत दी। इसमें बताया कि उनके ही गांव का कॉन्स्टेबल रामनरेश जाटव (41) धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात है। उसने गांव के लोगों से अधिकारियों की मसाज के लिए लड़की उपलब्ध कराने की मांग की है। इसकी एवज में रुपए दिलाने का लालच भी दिया। शिकायत के मिलने के बाद एसपी ने सीओ को जांच सौंपी। मामला सही पाए जाने के बाद एसपी सुमित मेहरड़ा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल रामनरेश जाटव को निलंबित कर दिया है।

Read More: प्रदेश के इन जिलों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन शहरों में 90 रुपए के करीब आई कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

पंचायत में कॉन्स्टेबल ने सभी से मांगी माफी

Police Officers Demand Massage Girls ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल रामनरेश जाटव ने रविवार को गांव के ही गुड्डू पुत्र जगदीश को मोबाइल फोन पर कॉल किया था। उसने कहा था कि अधिकारियों की मसाज के लिए लड़की की जरूरत है। इसके एवज में एक हजार रुपए देंगे। कोई व्यवस्था हो तो बताओ। इसके बाद सोमवार सुबह हुई पंचायत में कॉन्स्टेबल ने सभी से माफी मांगी। पंचायत के बाद सोमवार दोपहर शिकायत लेकर ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे थे।

Read More: CG Lok Sabha Election Phase 3: पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे वोटर को मृत बताकर मतदान से रोका, वोटर लिस्‍ट में नहीं था नाम

Police Officers Demand Massage Girls ग्रामीणों ने एसपी सुमित मेहरड़ा से मुलाकात कर कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मंगलवार को आरोपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। ग्रामीणों ने कॉन्स्टेबल पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी कॉन्स्टेबल गांव की एक विधवा के घर में कूद गया था। इस मामले में भी ग्रामीण स्तर पर हुई पंचायत के बाद कॉन्स्टेबल ने माफी मांगी थी। आरोपी कॉन्स्टेबल 2015 में करौली से ट्रांसफर होकर धौलपुर आया था। तभी से वह पुलिस लाइन में तैनात है।

Read More: Bilaspur Road Accident : सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours