Chhattisgarh : एनीकट पर भीड़ देख रोक रहा था पुलिसकर्मी, शख्स ने कारण पूछा तो ASI ने घसीट-घसीट कर पीटा

1 min read

बलरामपुर:- Policeman Beaten a Man: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से एक ASI के युवक को बेरहमी से घसीटने का वीडियो सामने आया है। एनीकट पर लोगों की भीड़ देखकर ASI वहां पहुंचा और लोगों को वहां से आने-जाने के लिए रोकने लगा। युवक ने उससे कारण पूछा। जिससे ASI नाराज हो गया और उसने युवक को पीट दिया। इसके बाद 50 मीटर तक उसे घसीटा भी। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को रामानुजगंज एवं झारखंड के गोदरमाना में भी साप्ताहिक बाजार लगता है। एनीकट के नजदीक ही गोदरमाना में साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। बरसात के समय में एनीकट का गेट बंद कर दिया जाता है, लेकिन इस बार वर्षा नहीं होने कारण एनीकट के ऊपर से पानी नहीं जा रहा है। इससे लोग आना-जाना कर रहे थे।

Policeman Beaten a Man: शाम करीब 4 बजे रामानुजगंज थाने में पदस्थ एएसआई टिकेश्वर यादव द्वारा लोगों को एनीकट के रास्ते में जाने से रोकने लगे। इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ गई। इस दौरान एक युवक ने एएसआई को रोकने का कारण पूछा तो सहायक उप निरीक्षक टिकेश्वर यादव को नागवार गुजरा। उन्होंने भीड़ के बीच से युवक को खींच कर पहले जमीन पर पटका उसके बाद पैरों से मारते हुए लगभग 50 मीटर घसीटते हुए ले गए।

इसी बाइक में बैठाकर युवक को ले जाया गया।

एएसआई की पिटाई से युवक लहुलूहान हो गया। इसके बाद एक कांस्टेबल की मदद से उसे बाइक में बैठा कर थाने ले गए। चंद मिनट में एएसआई की यह करतूत सोशल मीडिया में वायरल हो गया। स्थानीय मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वीडियो मिला है, पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाई गई है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours