देश के लिए लड़ रहा हूं, कोई भी कीमत चुकाने को तैयार…सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर फिर बोला हमला

1 min read

Rahul Gandhi Reaction On disqualification  लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लिए लड़ रहा हूं, कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं। शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की वायनाड संसदीय क्षेत्र से सदस्यता रद्द किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। एक दिन पहले सूरत की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता को मोदी सरनेम पर कमेंट के लिए हुए मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई थी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

क्या कहा राहुल गांधी ने?

Rahul Gandhi Reaction On disqualification:  राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं। ….उनके इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया भी आ रही है। कुछ यूजर उनके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं तो कुछ इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं।

प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं

Rahul Gandhi Reaction On disqualification:  आपको बता दें कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के हर नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया आयी। इस फैसले के बाद राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंचीं। प्रियंका गांधी ने तो ट्वीट करके मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours