
राजनांदगांव। Rajnanadgaon Crime News डांसिंग में करियर बनाने का शौक रखने वाले घुमका क्षेत्र के ग्राम चारभाठा निवासी अशोक साहू (28 वर्ष) को कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.उसके साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले चार अन्य आरोपितों को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी का मास्टर माइंड अशोक साहू डांस में अपना करियर बनाने मुंबई गया था.मुंबई जाने के लिए अशोक ने चार साल पहले महिला समूह व बंधक बैंक से पांच लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन मुंबई में भी अशोक ठगा गया. इसके बाद गांव लौटकर अशोक ने कर्ज चुकाने के लिए मोटर साइकिल की चोरी शुरू की.
Rajnanadgaon Crime News
Rajnanadgaon Crime News लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किए दोपहिया वाहनों को अलग-अलग जगहों में छुपाकर रखा था. वहीं कुछ दोपहिया वाहन को सस्ते दामों पर बेच दिया था. बढ़ते दोपहिया वाहन की चोरी को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए एक टीम गठित कर पतासाजी में जुटी और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी चारभाढा निवासी अशोक साहू बाइक चोरी कर बंधन बैंक में कर्ज लिए राशि को पटा रहा है. सूचना के आधार पर धुमका थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी अशोक साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है.
इन शहरों में वारदात को दे चुके थे अंजाम
Rajnanadgaon Crime News प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजनांदगांव, डोगरगढ़, खैरागढ़ सहित दुर्ग शहर के विभिन्न इलाकों से दोपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देता था और सस्ते दामों पर वाहन को बेच देता था. कुछ मोटर साइकिल को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पार्किंग में रखकर बेचने के प्रयास में लगा हुआ था. पुलिस ने आरोपी अशोक साहू सहित उसके चार अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया है.