Supreme Court Decision: सभी छात्राओं को मुफ्त मिले सेनेटरी पैड, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया अहम निर्देश

1 min read

नई दिल्ली: Right to Get Sanitary Pads  सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को एक खास निर्देश दिया है। इस निर्देश के तहत इन सभी को वहां पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त सैनेटरी पैड देने के लिए कहा गया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने यह फैसला सुनाया है। यह फैसला जया ठाकुर की जनहित याचिका पर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को छात्राओं की सुरक्षा और साफ-सफाई का इंतजाम के लिए भी किया। इसके अलावा पीरियड्स के दौरान सफाई को लेकर योजना बताने के लिए भी कहा गया है।

Sahara India ka Paisa Kab Tak Milega: सहारा निवेशकों के लिए बड़ी राहत, 9 महीने के भीतर खाते में आएगा पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश

Right to Get Sanitary Pads  सुप्रीम कोर्ट ने बताया महत्वपूर्ण

सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को चार हफ्ते में यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाने के लिए भी निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भी इसमें शामिल करने के लिए कहा। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र युवा और किशोर लड़कियों के लिए पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई को लेकर प्रतिबद्ध है। लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सम्बंधित राज्यों की है।

‘पठान’ के विरोध में क्यों उतरे पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज मार्कंडेय काटजू? शाहरुख-दीपिका पर कसा तंज, कहा- अफीम

याचिकाकर्ता ने यह उठाई थी मांग

Right to Get Sanitary Pads  गौरतलब कि याचिकाकर्ता जया ठाकुर ने कहा कि गरीब लड़कियों को पीरियड्स के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और छठवीं से 12वीं तक की सभी छात्राओं को मुफ्त में सैनेटरी पैड्स उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता जया ठाकुर मध्य प्रदेश की कांग्रेसी नेता हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह लड़कियां अक्सर हाइजीन मेंटेन नहीं कर पातीं। साथ ही इस पर केंद्र और राज्यों से जरूरी निर्देश देने की भी गुहार लगाई गई है।

सिनेमा हॉल में मालिक की मर्जी चलेगी, वह कोई जिम नहीं जहां आपको पौष्टिक भोजन मिलेगा: सुप्रीम कोर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours