RCB से हार के बाद Rohit Sharma की कप्तानी पर उठने लगी उंगलियां, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई हार की असली वजह

नई दिल्ली: Rise Questions captaincy of Rohit Sharma अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है। रोहित को निशाने पर लेते हुए वॉन ने कहा की आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेले कल के मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में रणनीति की कमी दिखी और उन्होंने मैदान पर काफी गलतियां की। पूर्व कप्तान ने कहा की जोफ्रा आर्चर को पहले ओवर से गेंद ना देना मुंबई के कप्तान की सबसे बड़ी भूल थी जिसका खामियाजा उन्हें मैच गंवा कर चुकाना पड़ा।

Read More: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका दे गए 6 बार के विधायक, थाम कांग्रेस का दामन, कई और नेता हो सकते हैं शामिल

Rise Questions captaincy of Rohit Sharma मैच के बाद क्रिकबज से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा, आर्चर आपके प्रमुख गेंदबाज है, और आपको उन्हें पहली ओवर से ही गेंद थमानी चाहिए थी। जब आप चिन्नास्वामी जैसे मैदान में 172 रनों के लक्ष्य को बचा रहे हो, और सामने विपक्षी टीम के दो सबसे मजबूत बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी हों, तो आर्चर पहले ओवर से अटैक पर होने चाहिए, ना कि चौथे ओवर से। अगर आर्चर पहली ओवर से आकर आरसीबी को शुरुआती झटके दे देते, तो शायद मैच का परिणाम कुछ अलग होता। मेरे लिए रोहित शर्मा का ये निर्णय हैरानी भरा था, और समझ से परे भी।

Read More: MP Transfer News : बड़ा फेरबदल! देर रात अचानक बदले गए दमोह सहित 7 जिलों के कलेक्टर, मयंक अग्रवाल को मिली जिले की कमान, आदेश जारी 

Rise Questions captaincy of Rohit Sharma

रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में तीन बार की आईपीएल फाइनलिस्ट आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 73 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 6 चौके और 5 छक्के जड़ कर 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। इस तरह मुंबई इंडियंस का 2013 से सीजन का पहला मैच हारने का ट्रेंड जारी है।

Read More: IAS Transfer 2023 : देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ बदले गए इतने जिलों के कलेक्टर, यहां देखें List

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours