4.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

Road Accident in Bilaspur: टायर फटने से कार पलटी, युवती समेत दो की मौत, दो की हालत नाजुक

Must read

बिलासपुर। Road Accident in Bilaspur: जिले के सकरी क्षेत्र के भरनी में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवती और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। वहीं, शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस घायल और मृतकों की पहचान में जुटी है। कार नंबर के आधार पर इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Road Accident in Bilaspur: सकरी पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर रात कोटा भरनी रोड में तेज रफ्तार कार पलटने की सूचना मिली। तेज रफ्तार जइलो कार सड़क से उतरकर पलट गई थी। इसमें सवार बैकुंठपुर निवासी श्रेयल सिंह व बिलासपुर के पुलिस लाइन निवासी अर्जुन जायसवाल की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


Road Accident in Bilaspur:

Road Accident in Bilaspur: मामले की जानकारी सकरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर जवानों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा है। शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। जाइलो कार नंबर के आधार पर घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार का टायर फटने के कारण हादसा हुआ है। घायलों के बयान के बाद हादसे का कारण स्पष्ट होगा। मृतक की पहचान कर स्वजन को हादसे की जानकारी दे दी गई है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम स्वजन की मौजूदगी में कराया जाएगा।

Accident in Bilaspur: टायर फटने से कार पलटी, युवती समेत दो की मौत, दो गंभीर

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article