Senior Police Officer Have Sex With Junior : कई बार एक ही जगह काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच प्रेम संबंध बन जाते हैं और फिर वह नया रिश्ता बन जाता है। हालांकि एक पुलिस अधिकारी को अपनी जूनियर के साथ इश्क लड़ाना भारी पड़ गया है। पुलिस अधिकारी को जेल की सजा खानी पड़ी और नौकरी से भी हाथ धोना पड़ गया है।
इश्क के चक्कर में गई नौकरी
मामला यूके का है, यहां 41 साल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर अपनी 24 साल की जूनियर के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि अब इस मामले में पुलिस अधिकारी को दोषी माना गया है और उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।
बर्खास्त होगा पुलिस अधिकारी
41 साल वरिष्ठ अधिकारी डैनियल ग्रीनवुड पर 24 साल की पीसी कैटलिन हॉवर्थ के साथ संबंध रखने का आरोप लगा था। साल 2021 में इस मामले की जांच शुरू हुई थी। अब इस मामले में फैसला हो चुका है। पुलिस अधिकारी ग्रीनवुड को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
Senior Police Officer Have Sex With Junior
Senior Police Officer Have Sex With Junior वहीं जूनियर अधिकारी हावर्थ को भी निलंबित किया गया था और वह जेल में बंद ड्रग्स सरगना से अपने संबंधों को लेकर सुनवाई का सामना कर रही है, जो हेरोइन की सप्लाई के जेल की सजा काट रहा है। आरोप है कि हावर्थ अपने सीनियर और हेरोइन सप्लाई करने वाले आरोपी के साथ संबंध में थी।