स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, शूटर ने 18 छात्रों समेत 21 लोगों को उतारा मौत के घाट, हमलावर भी मारा गया

1 min read

[lwptoc]

टेक्सास : अमेरिका के टेक्सास स्थित एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। हमलावर ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें अब तक 18 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं शिक्षक समेत 3 लोगों की जान गई है। टेक्सास राज्य के सीनेटर ने इस बात की जानकारी दी। हमलावर भी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई से नहीं बच सका और मारा गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्राथमिक स्कूल के अंदर हुई इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हमलावर की उम्र महज 18 साल थी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today
टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि शूटर अपनी गाड़ी छोड़कर रॉब एलिमेंट्री स्कूल के भीतर घुसा, उसके पास एक हैंडगन थी, शायद एक राइफल भी थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं इस घटना के बारे में उवाल्डे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट का कहना है कि उन्होंने शूटिंग के बाद सभी स्कूल की गतिविधियों को रद्द कर दिया है। सभी डिस्ट्रिक्ट और कैंपस गतिविधियों, स्कूल प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है। जल्द ही हम न्यूज कॉन्फ्रेंस करेंगे।

18 साल के हमलावर ने वारदात को दिया अंजाम

टेक्सास के जिस प्राथमिक स्कूल में फायरिंग की दिल दहला देने वाली वारदात हुई उसका नाम रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Texas elementary school) है। हमलावर 18 साल का युवक था जिसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर स्कूल के 18 मासूम छात्रों और टीचर समेत 3 लोगों की जान ले ली। टेक्सास राज्य के सीनेटर ने ये जानकारी दी है।

जो बाइडन ने जताया दुख

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि स्कूल रॉब एलीमेंट्री स्कूल (Texas elementary school) की घटना काफी दुखद है। वहीं उन्होंने रॉब एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी में मारे गए लोगों के सम्मान में सभी सैन्य और नौसेना के जहाजों, स्टेशनों सहित विदेशों में सभी अमेरिकी दूतावासों और अन्य कार्यालयों में 28 मई के सूर्यास्त तक आधा झंडा झुकाने का एलान किया।

टेक्सास में कइयों बार हो चुकी है गोलीबारी की घटना

दरअसल, यह पहली मर्तबा नहीं है जब टेक्सास के किसी स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई हो. इससे पहले भी कइयों बार इस तरह की घटनाएं हुई हैं. टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी की घटना का लंबा इतिहास है. छोटी मोटी घटना तो आए दिन होती रहती है. साल 2018 में एक 17 साल के छात्र ने स्कूल में फायरिंग कर दी थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours