22 साल के मलेशियाई यूवक ने 48 साल की टीचर से शादी कर ली है। यह लव स्टोरी की खबर सोशल मीडिया पर छायी हुई है, 22 साल के लड़के ने इस बात को साबित कर दिया की प्यार में उम्र नहीं देखा जाता, सिर्फ प्यार किया जाता है। मलेशियाई न्यूज वेबसाइट New Straits Times के अनुसार, युवक का नाम मुहम्मद डानियाल अहमद अली है जो की जूनियर हाई स्कूल सातवीं, आठवीं, नौवीं कक्षा में थे, तब उन्हें जमीला मोहम्मद नाम की एक टीचर पढ़ाया करती थीं। दोनों की उम्र में 26 साल का फर्क था. पर इस एज गैप पर ध्यान ना देते हुए, दोनों ने शादी कर ली।
दरअसल डानियाल को अपनी टिचर जमीला मोहम्मद का स्वभाव कॉफी पसंद था,डानियाल, जमीला की आदतों को नोटिस करता था जिस तरह जमीला खासकर छात्रों का ध्यान रखती थी।
हालांकि,मुहम्मद डानियाल अगली क्लास में गया तो दोनों का संपर्क टूट गया। लेकिन किस्मत से स्कूल में ही वो दोबारा मिले तो मोहम्मद ने अपनी टीचर को हेलो कहा और चला गया। उसी साल जमीला ने भी उसे जन्मदिन पर विश करने के लिए मैसेज भेज दिया, जिसके बाद दोनो के बीच चैट में बातें शुरु हो गयी और मौका देखते हुए डानियाल ने जमीला को प्यार का इजहार कर दिया लेकिन जमीला ने तुरंत ही उसके प्यार को ठुकरा दिया उसका कारण डानियाल का जमीला से 26 साल उम्र का फर्क था।
घर जाकर की अपने दिल की बात
डानियाल ने जमीला का घर खोजने की कोशिश की और आखिरकार उनका पता लगा ही लिया और उनसे घर जाकर मिला और फिर से अपने दिल की बात कह दी। काफी समझाने के बाद जमीला मान गईं और कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार से बातचीत कर इजाजत ली और शादी कर ली।
2021 में रचाई थी शादी
डानियाल ने अपनी 48 साल की टीचर से साल 2021 में शादी की थी। शादी कोटा टिंगगी मस्जिद में हुई जिसमें उनके परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। जमीला की पहले शादी हो चूकी थी लेकिन साल 2007 में अपने पति से अलग हो चुकी थीं और तब से अपने करियर पर फोकस कर रही थीं।