नई दिल्ली: Budh Shukra Gochar वैदिक पंचांग के अनुसार, अगले माह 22 अगस्त को मिथुन राशि के स्वामी बुध देव का राशि और नक्षत्र दोनों एक ही दिन एक ही समय हो रहा है। बृहस्पतिवार को प्रात: काल 06 बजकर 22 मिनट पर बुध देव कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसी दिन सुबह 08 बजकर 07 मिनट पर शुक्र देव का भी नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। वृषभ और तुला राशि के स्वामी बृहस्पतिवार को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में एक ही दिन बुध-शुक्र ग्रह के गोचर से कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं वो लकी राशियां कौन-सी हैं, जिनके लिए बुध-शुक्र का राशि और नक्षत्र परिवर्तन अति शुभ रहेगा।
Budh Shukra Gochar सिंह राशि: बिजनेसमैन की विदेश यात्रा अच्छी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अविवाहित लोगों का उनके ही बचपन के दोस्त के साथ रिश्ता पक्का हो सकता है। दुकानदारों की सेल बढ़ेगी और धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी।
तुला राशि: बुध-शुक्र का गोचर सबसे ज्यादा तुला राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। कारोबारियों के काम में बढ़ोतरी होगी। साथ ही मुनाफा भी बढ़ेगा। निवेश से अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है।
कर्क राशि: बुध और शुक्र देव की कृपा से कर्क राशि के जातकों के बिगड़े काम पूरे हो सकते है। नौकरीपेशा लोगों को धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। कारोबार में लाभ होने की संभावना है।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता 22 अगस्त से पहले मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के आय के नए स्रोत बनेंगे, जिससे भविष्य में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।