खैरागढ- Tiger attacked the old man in forest: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र के मंडला टोला इलाके में तेंदुपत्ता तोड़ते वक्त एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला बोल दिया। यहां पर पिछले तीन दिनों से तेंदुपत्ता तोड़ाई की जा रही थी।
तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे जंगल
Tiger attacked the old man in forest: बता दें, मंडला टोला गांव के 70 से ज्यादा संग्राहक हर रोज की तरह जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए निकले हुए थे। इसी बीच जंगल में छुपे बाघ ने 60 साल के बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हालांकि जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो बाघ वहां से भाग गया। लेकिन बाघ की चपेट में आने की वजह से बुजुर्ग को गंभीर चोटे आई है।
Tiger attacked the old man in forest:
Tiger attacked the old man in forest: इस घटना के बाद घायल बैसाखू छेदैया को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना गातापार जंगल इलाके के ईटार बीट की बताई जा रही है।