Big Breaking : स्कूल के छात्रावास में लगी भीषण आग, 19 बच्चों की मौत, नौ गंभीर रूप से घायल

Congress MLA Sukhpal Khaira Arrested
इंटरनेशनल डेस्कः- 19 Children Killed दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में रविवार रात (स्थानीय समय) एक स्कूल छात्रावास में आग लग गई, जिसमें कम से कम 19 बच्चों की मौत हो गई। आग एक सेकेंडरी स्कूल में लड़कियों के छात्रावास में लगी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी।
19 Children Killed गुयाना सरकार की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, यह हादसा राजधानी जॉर्जटाउन से 320 किलोमीटर दक्षिण में स्थित महदिया शहर के एक सेकेंडरी स्कूल में हुआ। इस छात्रावास में मूल निवासी समुदाय के 12 से 18 साल की उम्र के बच्चे रहते हैं।
19 Children Killed विदेशी मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में 18 लड़कियां और एक बच्चा शामिल है जो केयरटेकर का बेटा था। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने इस घटना को दुखद एवं दर्दनाक और भयावह बताया।
