Big Breaking : स्कूल के छात्रावास में लगी भीषण आग, 19 बच्चों की मौत, नौ गंभीर रूप से घायल

1 min read

इंटरनेशनल डेस्कः- 19 Children Killed दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में रविवार रात (स्थानीय समय) एक स्कूल छात्रावास में आग लग गई, जिसमें कम से कम 19 बच्चों की मौत हो गई। आग एक सेकेंडरी स्कूल में लड़कियों के छात्रावास में लगी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी।

19 Children Killed राष्ट्रीय अग्निशमन विभाग की एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस भीषण आग से देश में हलचल मच गई है। इस हादसे में कम से कम नौ अन्य लोग घायल हुए हैं। एक पीड़ित को बचाया गया, लेकिन वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

19 Children Killed गुयाना सरकार की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, यह हादसा राजधानी जॉर्जटाउन से 320 किलोमीटर दक्षिण में स्थित महदिया शहर के एक सेकेंडरी स्कूल में हुआ। इस छात्रावास में मूल निवासी समुदाय के 12 से 18 साल की उम्र के बच्चे रहते हैं।

19 Children Killed विदेशी मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में 18 लड़कियां और एक बच्चा शामिल है जो केयरटेकर का बेटा था। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने इस घटना को दुखद एवं दर्दनाक और भयावह बताया।

19 Children Killed अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने स्थानीय लोगों की सहायता के लिए चिकित्सा कर्मियों और उपकरणों से लैस विमानों के साथ पूर्ण पैमाने पर चिकित्सा आपातकालीन कार्य योजना शुरू की गई। गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को विमान से कुछ ही घंटों में जॉर्जटाउन पहुंचाया गया। वहीं, अन्य को महदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें निगरानी के तहत रखा गया है।
19 Children Killed

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours