
Congress MLA Sukhpal Khaira Arrested
काबुलः 25 people died उत्तरी अफगानिस्तान में एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ बच्चों और 12 महिलाओं सहित 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
25 people died प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा सर-ए-पुल प्रांत के उबड़-खाबड़ सड़कों वाले एक पहाड़ी इलाके में उस समय हुआ, जब मिनीबस में सवार लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
25 people died
25 people died स्थानीय पुलिस कमांडर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने दुर्घटना के लिए मिनीबस चालक को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि चालक की लापरवाही से कार गहरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि कोई यात्री जीवित बचा है या नहीं।